मेरठ। थाना जानी पुलिस ने परीक्षा धांधली मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एसपी ग्रामीण के निर्देशन तथा सीओ सरधना के पर्यवेक्षण में थाना जानी प्रभारी के नेतृत्व में जानी थाने में पंजीकृत मु0अ0सं0 248/2024 धारा 318(2), 338, 336(3), 340(2), 61(2), 111, 3 बीएनएस एवं 3/5/7/9/10 उत्तर प्रदेश परीक्षा में धांधली मामले में आईटी एक्ट में वांछित अभियुक्त अनिल पुत्र ब्रहम सिंह निवासी ग्राम गागनौली थाना दोघट जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है।
घटना के अनुसार दिनांक 26.07.2024 को सुभारती यूनिवर्सिटी में आयोजित सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के दौरान एक संगठित गिरोह द्वारा ऑनलाइन परीक्षा के प्रश्न पत्र को अनुचित तरीके से कम्प्यूटर सिस्टम हैक कर सॉफ्टवेयर की धोखाधड़ी से कूटरचना करते हुए अभ्यर्थियों को अनुचित लाभ पहुंचाने के संबंध में उपरोक्त मुकदमा पंजीकृत किया गया था।