चुनावी माहौल में फडणवीस और संजय राउत आमने-सामने: 15 मिनट की बातचीत ने खड़ा किया बड़ा राजनीतिक सवाल
Maharashtra News: महाराष्ट्र में निकाय चुनावों की गर्माहट के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना (उद्धव गुट) के वरिष्ठ नेता संजय राउत की मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में नई हलचल पैदा कर दी है। एक ही फ्रेम में दोनों नेताओं की मौजूदगी वाली तस्वीर सामने आते ही सियासी कयासबाज़ी तेज हो गई। राउत हाल ही में स्वास्थ्य कारणों से ब्रेक के बाद सार्वजनिक जीवन में लौटे हैं, और ऐसे समय में यह मुलाकात सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है।
एक तस्वीर से सियासी तापमान क्यों चढ़ गया?
समारोह में आमने-सामने आए दोनों नेता
सूत्रों के अनुसार यह मुलाकात मंगलवार को मुंबई में राउत के समधी राजेश नार्वेकर के बेटे की शादी में हुई। समारोह में कई बड़े राजनैतिक और सामाजिक चेहरे मौजूद थे। इसी दौरान फडणवीस और राउत आमने-सामने आए और दोनों ने एक-दूसरे का अभिवादन किया। कुछ देर बाद दोनों नेताओं के बीच औपचारिक बातचीत भी शुरू हो गई, जिसके बाद से राजनीति में नए समीकरणों पर चर्चा जारी है।
स्वास्थ्य पर केंद्रित रही पहली बातचीत
फडणवीस ने राउत से बैठकर उनकी तबीयत के बारे में विस्तार से पूछा। कुछ ही दिन पहले राउत ने सोशल मीडिया पर बताया था कि उन्हें एक गंभीर बीमारी का पता चला है और डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी थी। बीमारी की जानकारी सामने आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की थी। स्वास्थ्य सुधार के बाद राउत की यह पहली बड़ी सार्वजनिक मौजूदगी थी।
पंद्रह मिनट की मुलाकात और बढ़ती राजनीतिक सरगर्मी
करीब 15 मिनट चली यह बातचीत भले ही स्वास्थ्य और औपचारिक हालचाल तक सीमित बताई गई हो, लेकिन तस्वीर सामने आने के बाद इसका राजनीतिक असर साफ दिख रहा है। भाजपा और शिवसेना (उद्धव) के बीच लगातार जारी तल्खी के माहौल में यह बैठक कई मायनों में अहम मानी जा रही है। हालांकि दोनों दलों के नेताओं का दावा है कि यह पूरी तरह निजी, व्यक्तिगत और गैर-राजनीतिक मुलाकात थी, लेकिन राजनीतिक तापमान फिर भी बढ़ गया है।
