अहमदाबाद साइबर क्राइम का बड़ा पर्दाफाश: दुबई में बना कनेक्शन, भारत लौटकर रातों-रात खड़ी कर ली करोड़ों की संपत्ति- बीएमडब्ल्यू से फॉर्च्यूनर तक बरामद
Gujarat News: अहमदाबाद साइबर क्राइम ने साइबर धोखाधड़ी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए छात्र संगठन से जुड़े भावनगर जिला अध्यक्ष अर्शमन खान बलोच को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर विदेश बैठे साइबर ठगों के लिए स्थानीय लोगों के 11 बैंक खाते उपलब्ध करवाने का आरोप है। पुलिस की जांच में सामने आया कि यह नेटवर्क 47.50 लाख रुपये की ठगी शिकायत के बाद उजागर हुआ।
दुबई यात्रा के दौरान बना कनेक्शन
करोड़ों की काली कमाई और लग्जरी कारों का खुलासा
पुलिस ने बताया कि आरोपी फ्रॉड की रकम ‘अंगड़िया सिस्टम’ के जरिए कैश में लेता था। वह 25 प्रतिशत कमीशन रखकर बाकी राशि विदेश भेज देता था। जांच में सामने आया कि उसकी काली कमाई करोड़ों में है। उसके पास से बीएमडब्ल्यू, फॉर्च्यूनर, थार और इनोवा जैसी लग्जरी गाड़ियां और भारी प्रॉपर्टी बरामद हुई हैं।
सिर्फ कुछ महीनों में 1.5 करोड़ की ठगी की रकम तक पहुंचा आरोपी
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी को ठगी की रकम में से अब तक करीब 1.5 करोड़ रुपये दिए गए थे। इतनी तेज़ी से बढ़ती उसकी संपत्ति ने पुलिस का ध्यान खींचा और अब उसकी पूरी संपत्ति की जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि इतनी जल्दी उसने यह धन कैसे इकट्ठा कर लिया।
खाते बेचने वाले नेटवर्क की तलाश में साइबर क्राइम टीम सक्रिय
साइबर क्राइम टीम अब उन सभी बैंक खातों की जांच कर रही है, जिन्हें आरोपी ने साइबर ठगों को बेचा था। साथ ही पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि इस गिरोह में स्थानीय स्तर पर और कौन-कौन शामिल है। अधिकारियों का कहना है कि यह नेटवर्क काफी बड़ा हो सकता है और जल्द और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
