Punjab News: गुरदासपुर के थाना धारीवाल पुलिस ने रणिया कब्रिस्तान में किया गया एक गुप्त छापा सफलतापूर्वक अंजाम दिया, जिसमें एक युवक को हेरोइन का सेवन करते हुए मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को पहले से सूचना मिली थी कि कब्रिस्तान में नशेड़ी युवकों का आना-जाना बढ़ गया है और वहां नशे का अड्डा बना लिया गया है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई की।
पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर दबोचा आरोपी
एएसआई सुखदेव सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ इलाके में नियमित गश्त पर थे, तभी खुफिया इनपुट मिला कि रणिया कब्रिस्तान में एक युवक हेरोइन का सेवन कर रहा है। तुरंत टीम ने मौके पर पहुंचकर कब्रों के बीच छिपे साहिल मसीह निवासी डेयरीवाल दरोगा को रंगे हाथों पकड़ लिया।
नशे का सामान बरामद
पुलिस ने आरोपी के पास से एक सिल्वर पन्नी, लाइटर और दस रुपए का नोट बरामद किया, जो नशा सेवन में उपयोग किए जाते हैं। इसके बाद साहिल मसीह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि कब्रिस्तान में नशे का यह सिलसिला कब से चल रहा था और इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो सक्रिय नहीं है।