Uttarakhand News: रुड़की से नैनीताल के लिए चलने वाली सीधी बस सेवा अचानक बंद कर दी गई है, जिसके कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। परिवहन विभाग के मुताबिक, डिपो में उपयुक्त बस न होने की वजह से यह सेवा फिलहाल रद्द की गई है, जिससे अब यात्रियों को सफर के दौरान अधिक समय और अधिक खर्च करना पड़ रहा है।
3106 और 3108 बसें सिर्फ हल्द्वानी तक सीमित
नैनीताल रूट पर सामान्य रोडवेज बसों पर प्रतिबंध है और कोर्ट के आदेशानुसार केवल 28 सीटर मिनी बसों को ही प्रवेश की अनुमति है। रुड़की डिपो के पास ऐसी कोई बस उपलब्ध नहीं है, जिसके चलते बसों के क्रमांक 3106 और 3108 को नैनीताल तक जाने के बजाय सिर्फ हल्द्वानी तक ही चलाया जा रहा है। इससे यात्रियों को अतिरिक्त वाहन बदलने की मजबूरी बढ़ गई है।
मिनी बस उपलब्ध होते ही सेवा बहाल होगी
रुड़की डिपो की प्रभारी एजीएम अमिता सैनी ने बताया कि 28 सीटर मिनी बस उपलब्ध न होने के कारण यह रूट बंद करना पड़ा है। जैसे ही उपयुक्त वाहन मिलेगा, नैनीताल के लिए सीधी सेवा बहाल कर दी जाएगी। वर्तमान में यात्रियों को हल्द्वानी से आगे नैनीताल तक पहुंचने के लिए निजी टैक्सी या लोकल परिवहन का सहारा लेना पड़ रहा है, जिससे यात्रा का खर्च और परेशानी दोनों बढ़ गए हैं।