नौकरी, परिवार और पढ़ाई: तीनों को संतुलित कर किरन नेगी ने रचा नया इतिहास, सीएम धामी ने सौंपा नियुक्त पत्र
Rishikesh News: ऋषिकेश की भानियावाला निवासी किरन नेगी ने यह साबित कर दिया है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और इच्छाशक्ति मजबूत, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं। पहले यूकेपीएससी परीक्षा में सहायक लेखाकार बनने के बाद अब उन्होंने सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पद पर चयन हासिल कर एक नई मिसाल कायम की है।
कार्यभार के बीच भी नहीं छोड़ा सपनों का साथ
विवाहित होने के बावजूद समय प्रबंधन से किया कमाल
किरन ने स्वीकार किया कि विवाह और नौकरी के कारण पढ़ाई के लिए समय निकालना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने हर संभव क्षण को उपयोगी बनाते हुए अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहने का संकल्प नहीं छोड़ा। इसी समर्पण ने उन्हें हाल ही में आयोजित यूकेपीएससी परीक्षा में सहायक सांख्यिकी अधिकारी पद तक पहुंचाया।
राज्य सरकार ने सराहा सफलता का जज्बा
देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद किरन नेगी को नियुक्ति-पत्र प्रदान कर उनके प्रयासों और उपलब्धि की सराहना की। गौरतलब है कि उनके पति देहरादून स्थित ईपीएफओ क्षेत्रीय कार्यालय में पीएफ अधिकारी के पद पर तैनात हैं।
