नोएडा में घरेलू सहायिकाओं पर सोने-चांदी और नकद चोरी का आरोप
नोएडा। नोएडा की एक हाई-फाई सोसायटी में रहने वाले एक शख्स ने घर में काम करने वाली तीन घरेलू सहायिकाओं पर चोरी का आरोप लगाते हुए थाना सेक्टर-39 में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके घर से लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी व हीरे के जेवरात और करीब 1.60 लाख रुपए नगद चोरी हुआ है। शक है कि उक्त सामान घरेलू सहायिकाओं ने चुराया है। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि साहिल चंद्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-107 स्थित ग्रेट वैल्यू शरणाम सोसायटी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उनके घर से कई दिनों से चोरी हो रही थी। घर से सोने का कड़ा, सोने की चेन, एक हीरे और सोने की अंगूठी, एक सोने का पेंडल, एक जोड़ी सोने की झुमकी तथा एक लाख 60 हजार रुपए नगद चोरी हो गया है।
पीड़ित ने अपने घर पर काम करने वाली तीन घरेलू सहायिकाओं पर चोरी का शक जाहिर किया है। पीड़ित के अनुसार उनके घर पर काम करने वाली अनीता, रमा और मासूम ने चोरी की है। घटना के बाद से घरेलू सहायिकाओं ने घर पर काम करना भी बंद कर दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि मामले का शीध्र खुलासा किया जायेगा।
