देवार गांव में दहशत का माहौल: आंगनबाड़ी से लौट रहे बच्चे पर गुलदार का हमला, सुरक्षा संकट गहराया
Uttarakhand News: गढ़वाल वन प्रभाग की पौड़ी नागदेव रेंज के देवार गांव में चार साल के बच्चे पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। बच्चा आंगनबाड़ी केंद्र से घर लौट रहा था, तभी घटना हुई। इस हमले से पूरा क्षेत्र दहशत में है और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
छह आंगनबाड़ी केंद्र बंद, बच्चों की सुरक्षा पर मंथन जारी
ग्रामीणों में उबाल: गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने एसडीओ आयशा बिष्ट से मुलाकात कर गुलदार को तुरंत आदमखोर घोषित करने और मारने की मांग रखी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वह उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की बहादुरी, विभाग से मिली प्रशंसा
डीपीओ पौड़ी देवेंद्र थपलियाल ने बताया कि देवार आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता सुषमा ने मौके पर बच्चे की जान बचाने में सराहनीय भूमिका निभाई। विभाग ने उनकी बहादुरी की खुलकर प्रशंसा की है और उन्हें सम्मानित करने की तैयारी भी चल रही है।
गांव में तनाव बरकरार, वन विभाग से कार्रवाई की उम्मीद
घटना के बाद से ग्रामीणों में लगातार गुस्सा है और वे सुरक्षा बढ़ाने, पिंजरे लगाने तथा अन्य उपायों की मांग कर रहे हैं। मौके पर सभासद गौरव सागर, बीडीसी सदस्य प्रेम सिंह, ग्राम प्रधान गौरव सहित कई लोग उपस्थित रहे और उन्होंने वन विभाग से जल्द समाधान की अपील की।
