मेरठ जेल के गेट पर गोलियों की साजिश! हिस्ट्रीशीटर तक कारतूस पहुंचाने की प्लानिंग फेल
उत्तर प्रदेश की एक हाई‑सिक्योरिटी जेल में आज सुरक्षा व्यवस्था की असल परीक्षा तब हुई, जब गेट पर हुई तलाशी में एक खतरनाक साजिश का पर्दाफाश हो गया। जेल पर मुलाकात के लिए पहुंचे दो युवकों के फलों से भरे बैग में से 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। तलाशी लेने वाले सुरक्षाकर्मियों को अंदाज़ा तक नहीं था कि आम दिखने वाला फल‑बैग अंदर मौत छुपाए बैठा है।
कारतूस पकड़े जाने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। तुरंत मीनू की बैरक बदल दी गई और उस पर 24 घंटे की कड़ी निगरानी का आदेश जारी कर दिया गया।
पुलिस गिरफ्तार दोनों युवकों से लगातार पूछताछ कर रही है। जांच का फोकस इन सवालों पर है—
• कारतूस आखिर आए कहां से?
• इन्हें जेल तक पहुंचाने की सप्लाई किसने की?
• हथियार भेजने का असली उद्देश्य क्या था?
• क्या किसी बड़ी वारदात की तैयारी थी?
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सुराग बेहद गंभीर हैं और पूरे मामले को एक बड़ी आपराधिक साजिश मानकर जांच तेज कर दी गई है।
