मुजफ्फरनगर में मां काली धाम सिद्ध पीठ भोजाहेडी में वार्षिक उत्सव जारी, विश्व शांति हेतु हो रहा अखंड यज्ञ
इस पावन यज्ञ की परंपरा ब्रह्मलीन लीलाराम अग्रवाल जी द्वारा विश्व शांति की कामना से 17 वर्ष पूर्व आरंभ की गई थी। तब से प्रत्येक मार्गशीर्ष चतुर्दशी को विशाल भंडारा, महाकाल रात्रि पूजन, 108 कन्या पूजन, वस्त्र वितरण तथा साधु-संतों का सम्मान निरंतर आयोजित होता आ रहा है।
इस वर्ष भी 3 दिसंबर 2025 को रात्रि में महाकाल रात्रि पूजन एवं दीपदान का आयोजन किया जाएगा, जबकि 4 दिसंबर 2025 को मध्यान में पूर्णाहुति, 108 कन्या पूजन तथा विशाल भंडारे का आयोजन होगा। मां भगवती की कृपा के लिए अखंड चंडी यज्ञ निरंतर प्रज्ज्वलित है।
आयोजन समिति में श्रीमती रेखा अग्रवाल, श्री अंकित अग्रवाल, श्री प्रदीप गुप्ता, पूर्व विधायक उमेश मलिक, दीपांशु अग्रवाल, चौधरी योगेंद्र सिंह, चौधरी सुभाष सहित अनेक भक्तगण सक्रिय रूप से सेवा में जुटे हैं और मां के चरणों में विश्व एवं समाज की सुख-शांति की अरदास कर रहे हैं।
पूरे अनुष्ठान का संचालन विद्वान आचार्यों—पंडित ललिता प्रसाद, पंडित सीताराम व्यास, पंडित मनोज शास्त्री, पंडित अखिलेश मिश्रा, पंडित अंकित एवं अन्य वैदिक विद्वानों द्वारा किया जा रहा है। भक्तगण परिवार की सुख-समृद्धि, व्यापार वृद्धि तथा नगर और प्रदेश की शांति के लिए यज्ञ में भाग ले रहे हैं।
