Mahindra Scorpio N Facelift का धमाकेदार नया लुक जल्द होगा लॉन्च, और भी ज्यादा स्टाइलिश और दमदार features के साथ
आज हम बात कर रहे हैं उन लोगों की फेवरेट मिड साइज SUV Mahindra Scorpio N के नए फेसलिफ्ट मॉडल की जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। पहले से ही पावरफुल और रग्ड Scorpio N अब और भी ज्यादा स्टाइलिश प्रीमियम और मॉडर्न अवतार में आने वाली है। कंपनी इसमें ऐसे अपडेट दे रही है जो इसे अपने सेगमेंट में फिर एक बार सबसे आगे ला सकते हैं।
Scorpio N Facelift का नया और शार्प डिजाइन
इंटीरियर में लक्जरी और टेक्नोलॉजी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
फेसलिफ्टेड Scorpio N का केबिन अब पहले से ज्यादा प्रीमियम महसूस होगा। इसमें बड़ा 10.25 इंच या इससे बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम दिया जा सकता है। पैनोरमिक सनरूफ और ब्लैक एंड टैन अपहोल्स्ट्री SUV के इंटीरियर को पूरी तरह लक्जरी टच देंगे। इसमें 360 डिग्री कैमरा एक्सटेंडेड कर्टेन एयरबैग्स थर्ड रो तक थर्ड रो एसी वेंट्स और सेंटर कंसोल में इम्प्रूव्ड कपहोल्डर्स जैसे फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि बूट स्पेस में फ्लैट फ्लोर का ऑप्शन मिलने से यह फैमिली यूजर्स के लिए और भी बेहतर बन जाएगी। इन सभी अपडेट्स के साथ नई Scorpio N अपने मौजूदा मॉडल से कई कदम आगे होगी।
इंजन पहले जैसा लेकिन परफॉर्मेंस और भी ज्यादा दमदार
Mahindra Scorpio N Facelift में वही इंजन ऑप्शन बनाए रखे जा सकते हैं जिनमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं। हालांकि कंपनी 4X4 वेरिएंट को खास तौर पर ऑफ रोडिंग के लिए और बेहतर ट्यून कर सकती है। पावर डिलीवरी और ड्राइविंग स्मूथनेस में सुधार होने की पूरी संभावना है जिससे यह SUV पहले से ज्यादा पावरफुल और एंगेजिंग ड्राइव देगी।
लॉन्च टाइमलाइन और संभावित कीमत
Mahindra Scorpio N Facelift की कीमत मौजूदा मॉडल से लगभग पचास हजार से एक लाख रुपये ज्यादा हो सकती है। खबरों के अनुसार कंपनी इसे फरवरी 2026 में होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है। हालांकि अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है लेकिन टेस्टिंग के दौरान मिले स्पाई शॉट्स साफ दिखाते हैं कि स्कॉर्पियो एन का अपडेटेड मॉडल टॉप 7 सीटर SUV के रूप में जल्द बाजार में आने वाला है।
