दिसंबर 2025 में कार lovers के लिए बड़ा धमाका नए मॉडल्स और दमदार SUVs की होने वाली है एंट्री
साल का आखिरी महीना शुरू होते ही ऑटोमोबाइल बाजार में एक अलग ही उत्साह दिखाई देने लगा है। दिसंबर 2025कार प्रेमियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है क्योंकि इस महीने कई शानदार एसयूवी और कारें भारतीय सड़कों पर उतरने जा रही हैं। नई तकनीक नए इंजन और दमदार फीचर्स के साथ इस बार की लॉन्च लिस्ट बेहद खास बनने वाली है। आइए जानते हैं दिसंबर में कौन सी कारें आपका दिल जीतने आ रही हैं।
टाटा हैरियर और सफारी पेट्रोल लॉन्च 9 दिसंबर
नई किआ सेल्टोस लॉन्च 10 दिसंबर
भारत की सबसे पसंदीदा मिड साइज एसयूवी किआ सेल्टोस 10 दिसंबर को अपने नए अपडेटेड रूप में लॉन्च होने जा रही है। स्पाई शॉट्स के अनुसार कार में नए फ्रंट और रियर डिजाइन अपडेटेड अलॉय वील्स और शायद एक बिल्कुल नया डैशबोर्ड लेआउट देखने को मिल सकता है। मौजूदा पेट्रोल और डीजल इंजन जारी रह सकते हैं लेकिन ऐसी चर्चा है कि कंपनी इस बार एक हाइब्रिड इंजन का विकल्प भी जोड़ सकती है। यह फेसलिफ्ट सेल्टोस को अपने सेगमेंट में फिर से मजबूत स्थिति दिला सकती है।
मिनी कूपर कन्वर्टिबल दिसंबर में लॉन्च
मिनी इंडिया भी इस महीने अपनी नई कूपर कन्वर्टिबल की कीमतों की घोषणा करने वाली है जिसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। इसकी खासियत है इसका इलेक्ट्रिक फैब्रिक रूफ जो 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक केवल 18 सेकंड में खुल या बंद हो सकता है। इसमें 201 bhp की ताकत वाला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ आता है। कीमतें स्टैंडर्ड मॉडल से लगभग एक से डेढ़ लाख रुपये ज्यादा रहने की उम्मीद है। यह कार स्टाइल और परफॉर्मेंस दोनों में युवाओं की पसंद बन सकती है।
दिसंबर 2025 कार लॉन्च के मामले में भारतीय बाजार के लिए बेहद रोमांचक महीना बनने जा रहा है। इलेक्ट्रिक एसयूवी से लेकर दमदार पेट्रोल इंजन तक और स्मार्ट फीचर्स से लैस नए फेसलिफ्ट मॉडल तक हर सेगमेंट में ग्राहक के लिए शानदार विकल्प खड़े हैं। अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह महीना आपके लिए एक शानदार मौका बन सकता है।
