मेरठ के थाना लालकुर्ती क्षेत्र में मुजफ्फरनगर की छपार थाने की पुलिस टीम का स्थानीय लोगों ने घेराव किया। मुजफ्फरनगर की छपार थाने की पुलिस टीम लालकुर्ती क्षेत्र में आफताब की कोठी में ट्रांसफार्मर चोरी के मामले में युवक अफजल को पकड़ने गई थी। लोगों ने पुलिस टीम का विरोध किया। पुलिस टीम को लोगों ने घेर लिया। इस दौरान लोगों की पुलिस अधिकारियों के साथ नोकझोंक और धक्कामुक्की हुई। लालकुर्ती थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति संभाली। मामला शांत होने पर छपार पुलिस आरोपी अफजल को हिरासत में अपने साथ ले गई।
छपार थानाध्यक्ष मोहित सहरावत के अनुसार, मुजफ्फरनगर के थाना छपार क्षेत्र में बिजली ट्रांसफार्मर चोरी हुआ था। इसमें अज्ञात में एफआईआर दर्ज की थी। जांच के दौरान लालकुर्ती थाना क्षेत्र के आफताब की कोठी निवासी अफजल का नाम सामने आया। छपार थाने के एसआई लोकेश गौतम को टीम के साथ मेरठ में आरोपी अफजल को पकड़ने के लिए भेजा था।
एसआई लोकेश गौतम ने टीम के साथ लालकुर्ती थाने में आमद कराई। इसके बाद टीम ने आफताब की कोठी पहुंचकर अफजल को पकड़ लिया। इसी दौरान अफजल के परिजनों ने शोर मचाया और विरोध जताया। शोर सुनकर आसपास के काफी लोग एकत्र हो गए। थाना लालकुर्ती के पहुंचने पर मामला शांत हुआ और मुजफ्फरनगर छपार थाने की पुलिस टीम आरोपी को अपने साथ ले गई।