सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के नकुड़ में मोहल्ला सादलगंज से चोरों ने दो कारों के पांच पहिए चोरी कर लिए। पीड़ित कार मालिकों ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। नगर के मोहल्ला सादलगंज स्थित पीर के पास कुछ लोग अपनी कारें खड़ी कर देते हैं। नगर के परचून व्यापारी सोहित मित्तल व रहमान ने बताया कि बीती रात करीब नौ बजे उन्होंने भी अपनी-अपनी सेंट्रो कारें यहीं पर खड़ी की थी और घर चले गये।
सुबह पड़ोसियों ने उनकी कार के पहिए चोरी होने की बात बतायी। इसके बाद वह मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। चोरों ने सोहित मित्तल की कार के दो व रहमान की कार के तीन पहिए चोरी किए है। सोहित मित्तल ने बताया कि उक्त स्थान से चंद कदमों की दूरी पर ही पुलिसकर्मी बैठे रहते है, बावजूद इसके कस्बे के बीच खड़ी दो कारों से चोर पांच पहिए खोलकर ले गए, जोकि पुलिस गश्त पर सवाल खड़े करते है। पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।बता दें कि कुछ दिन पूर्व होली चौक निकट रघुनाथ स्वामी जी मंदिर के पास खड़ी रामानंद कश्यप की कार के भी चोर दो पहिए चोरी कर ले गए थे, जिसका आज तक खुलासा नहीं हो सका है।