रील ने ले ली जान! 18 वर्षीय बाइक ब्लॉगर का दर्दनाक अंत; तेज रफ्तार में उड़ी बाइक, युवक सड़क पर गिरते ही खत्म सांसें
Gujarat News: गुजरात के सूरत शहर में सोशल मीडिया के लिए रील बनाना 18 वर्षीय बाइक ब्लॉगर प्रिंस पटेल की जिंदगी पर भारी पड़ गया। तेज रफ्तार बाइकिंग और खतरनाक स्टंट करने की दीवानगी ने एक और युवा की जान ले ली। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
तेज रफ्तार KTM अनियंत्रित होकर उड़ी आगे
स्टंट और स्पीड की लापरवाही ने छीनी जान
यह घटना उधना-मगदल्ला रोड स्थित अणुव्रत द्वार ओवरब्रिज के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रिंस सोशल मीडिया रील के लिए बाइक को खतरनाक स्पीड में चला रहा था। स्टंट करने और स्पीड दिखाने के चक्कर में उसने बाइक का नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया।
छोटी सी लापरवाही ने लिया बड़ा रूप
दुर्घटना के समय प्रिंस ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे चोटें इतनी गंभीर लगीं कि उसे बचाया नहीं जा सका। डॉक्टरों और विशेषज्ञों का कहना है कि अगर हेलमेट होता, तो उसकी जान बच सकती थी। सोशल मीडिया ट्रेंड के चक्कर में वह सुरक्षा को पूरी तरह नजरअंदाज कर बैठा।
सुरक्षित बाइकिंग की बड़ी चेतावनी: लगातार बढ़ रहे ऐसे हादसे
पुलिस के अनुसार, हाल के दिनों में युवाओं में तेज रफ्तार बाइकिंग और स्टंट करते हुए वीडियो बनाने का चलन तेजी से बढ़ा है, जिससे सड़क हादसों में वृद्धि दर्ज की जा रही है। प्रिंस की मौत ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या लाइक्स और फॉलोअर्स के लिए जान जोखिम में डालना किसी भी तरह उचित है?
