रीवा में पबजी की लत ने ली नई दुल्हन की जान: बेरोजगार पति ने गेम रोकने पर गमछे से कर दी हत्या, फरार आरोपी की तलाश तेज
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में मोबाइल गेमिंग की लत ने एक नवविवाहिता की जिंदगी छीन ली। गुढ़ थाना क्षेत्र में एक युवती का शव घर के अंदर मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। शुरुआती जांच में सामने आया कि विवाद की वजह PUBG गेम था, जिसे लेकर दंपती के बीच लगातार तनाव चल रहा था।
पबजी खेलने से रोका, बढ़ा विवाद
गमछे से गला घोंटकर कर दी हत्या
आरोप है कि बहस बढ़ने पर पति ने अपना आपा खो दिया और गमछे से पत्नी का गला घोंट दिया। घटना के बाद वह घर से फरार हो गया। परिजनों और पड़ोसियों ने जब नेहा को बेहोशी की हालत में देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बनाई विशेष टीम
पुलिस ने बताया कि आरोपी घटना के बाद से गायब है और उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। मोबाइल गेम की लत से जुड़े इस मामले ने लोगों को झकझोरकर रख दिया है। पुलिस अब आरोपी के मोबाइल रिकॉर्ड और लोकेशन की भी जांच कर रही है।
