फर्रुखाबाद डीएम ने मार्ग दुर्घटनाओं में हुई 16 मौतों के बाद ब्लैक स्पॉट का किया निरीक्षण
फर्रुखाबाद। जिले में मार्ग दुर्घटना में 2025 में हुई 16 लोगो की मृत्यु ओर 25 लोगो के घायल होने के मामले को जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लिया है।
दुर्घटनाओं को रोकने के लिए डीएम ने अधिकारियों की टीम के ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया। शासन के दुर्घनाओं को रोकने के आदेश को अमली जामा पहनाने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने
क्षेत्राधिकारी (मोहम्मदाबाद) विश्वास मिश्रा, साइट इन्जीनियर, एनएचएआई, मुरलीघर अधिशासी अभियन्ता (प्रान्तीय खण्ड) लोकनिर्माण विभाग व थानाध्यक्ष मोहम्मदाबाद के साथ जैतपुर, सकवई, रोहिला चौराहा ब्लैक स्पॉट पर पहुंच निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । वेबर रोड पर काली नदी पुल तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण भी किया।
जैतपुर ब्लैक स्पॉट पर दोनों लिंक मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाने व राजमार्ग पर दोनों ओर रिपीटेड बार व दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र के बोर्ड तत्काल लगाने हेतु निर्देशित किया। सकवाई ब्लैक स्पॉट पर स्ट्रीट लाइट चालू कराने के निर्देश दिये । कैट्स आई व रिपीटेड बार लगाने के निर्देश दिये । रोहिला चौराहे पर राजमार्ग पर दोनों ओर रिपीटेड बार व दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र के बोर्ड तत्काल लगाने , राज्यमार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाने व झाड़ियों की सफाई हेतु निर्देशित किया ।
ब्लैक स्पॉट के अतिरिक्त सन्तोषपुर में भी दुर्घटना संभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। सुधारात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये । जिलाधिकारी ने मोहम्मदाबाद से कालीनदी पुल तक राजमार्ग पर गढ़्ढों पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई ।तथा जनपद में पड़ने वाले राजमार्ग की रोड सेफ्टी ऑडिट एक सप्ताह में कराकर आख्या प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
