औरैया में ट्रैफिक पुलिस की सख्ती: 7 दिन में 778 वाहनों पर कार्रवाई, 30 लाख से अधिक जुर्माना वसूला
औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में यातायात माह के अंतर्गत चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस ने नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की है। पिछले सात दिनों के भीतर 778 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए ₹30.13 लाख का जुर्माना वसूला गया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती निर्देशन में चल रहे इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराना है। अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों ने वाहन चालकों को हेलमेट, सीट बेल्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण और बीमा संबंधी नियमों की जानकारी दी।
यातायात प्रभारी ने बताया कि अभियान के दौरान विशेष रूप से ओवरलोडिंग, तेज रफ्तार, बिना हेलमेट और नाबालिग ड्राइविंग करने वालों पर सख्ती की जा रही है। उन्होंने कहा कि आमजन सुरक्षा के लिए नियमों का पालन करें और अपने परिवार व समाज के लिए जिम्मेदार नागरिक बनें।
