मुरादाबाद में प्रेमिका ने जंगल से पुलिस को बुलाया: बोली-“घरवाले मार देंगे, मुझे बचा लो
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक प्रेम प्रसंग का मामला पुलिस तक पहुंच गया, जब एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड संग जंगल में छिपकर पुलिस को बुलाया। युवती ने पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि उसके घरवाले उसे और उसके प्रेमी को जान से मार देंगे।
परिजनों ने लगाया मिलने-जुलने पर प्रतिबंध
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को कोतवाली लाया
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती व युवक दोनों को कोतवाली ले आई। वहां युवती ने अपने परिजनों पर हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया और सुरक्षा की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यह पूरा मामला ठाकुरद्वारा-स्योहारा मार्ग के एक गांव का है, जहां युवती का दूसरी बिरादरी के युवक से प्रेम संबंध होने के कारण परिवार ने विरोध जताया था।
गांव में बना चर्चा का विषय
कोतवाली में युवती के पहुंचने के बाद से यह मामला गांव और आस-पास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस ने कहा है कि दोनों पक्षों से बातचीत कराई जा रही है और युवती की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
