प्रतापगढ़। राजनीति में नेताओं के कई रंग देखने को मिलते हैं, जहां कुछ नेता प्रोटोकॉल और सुरक्षा घेरे में रहना पसंद करते हैं, वहीं प्रतापगढ़ के सदर विधायक राजेंद्र मौर्य का अंदाज़ बिल्कुल जुदा है। विधायक मौर्य ने एक बार फिर अपनी सादगी से लोगों का दिल जीत लिया, जब उन्होंने शहर के एक चाट के ठेले पर रुककर न सिर्फ चाट खाई, बल्कि आम ग्राहकों से भी बातचीत की। उनकी यह सहजता अब पूरे प्रतापगढ़ में चर्चा का विषय बनी हुई है और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
यह घटना शहर के चौक घंटाघर इलाके की है। विधायक राजेंद्र मौर्य अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे थे कि अचानक चौक पर उनकी गाड़ी रुक गई। प्रोटोकॉल तोड़ते हुए, विधायक मौर्य सीधे गाड़ी से उतरकर सड़क किनारे लगे वाजपेई चाट के ठेले पर पहुंचे।
विधायक मौर्य ने अपने स्टाफ के साथ वहीं खड़े होकर चाट खाई। इस दौरान उन्होंने ठेले पर मौजूद अन्य ग्राहकों से भी उनका हालचाल पूछा और कुछ देर तक स्थानीय मुद्दों पर अनौपचारिक बातचीत की। विधायक के इस अप्रत्याशित कदम से चाट खाने आए लोग हैरान भी हुए और खुश भी।