तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान: हमारी सरकार बनते ही बिहार को महा-जंगलराज से मिलेगी मुक्ति, हर परिवार को मिलेगी नौकरी
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जमुई में आयोजित चुनावी सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजद की सरकार बनते ही बिहार को 'महा-जंगलराज' से आज़ादी मिलेगी। वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अव्यवस्था चरम पर है। तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार आने पर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार व्यवस्था में ठोस सुधार किए जाएंगे।
घोषणा-पत्र को पूरा करने का संकल्प
“20 सालों से कुशासन का राज, अब जनता को चाहिए नया बिहार”
तेजस्वी यादव ने कहा कि बीते दो दशकों में बिहार में कुशासन और अव्यवस्था ने गहरी जड़ें जमा ली हैं। हर दिन हत्या, अपहरण और लूट जैसी घटनाएं आम हो चुकी हैं, लेकिन बदनाम आज भी पूर्व की सरकारों को किया जाता है। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से “नया बिहार” बनाना होगा और इस महा-जंगलराज से मुक्ति दिलानी होगी। सभा से पहले प्रसिद्ध खोरठा गायक आशीष यादव ने अपने गीतों से माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया। कार्यक्रम के दौरान चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल और सीआरपीएफ जवान तैनात रहे।
“हर घर रोजगार” का संकल्प — जनता से नए नेतृत्व को मौका देने की अपील
तेजस्वी यादव ने झाझा, जमुई और खैरा प्रखंडों में भी जनसभाएं कीं। उन्होंने कहा कि बिहार आज बेरोजगारी, महंगाई और पलायन की मार झेल रहा है, इसलिए बदलाव की जरूरत है। उन्होंने दोहराया कि राजद सरकार बनते ही हर परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा, “अगर बेईमानों की सरकार को हटाना है, तो राजद को मजबूत करना होगा।” सभा में भारी संख्या में कार्यक
