मेरठ: युवक ने हरिद्वार में सिपाही पर नशीला पदार्थ पिलाकर अप्राकृतिक कृत्य का आरोप लगाया, पुलिस जांच में
मेरठ। थाना परतापुर क्षेत्र निवासी एक युवक ने एक सिपाही पर हरिद्वार में अप्राकृतिक कृत्य करने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है। आरोप है कि सिपाही युवक को दोस्त बनाकर हरिद्वार घुमाने के बहाने ले गया और वहां पर नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। युवक ने सिपाही और उसके दो साथियों पर अप्राकृतिक कृत्य करने का आरोप लगाया। थाने में दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
परतापुर थाना क्षेत्र के शताब्दी नगर निवासी युवक ने सिपाही और उसके दो मित्रों पर गंभीर आरोप लगाए। परतापुर थाने पहुंचे पीड़ित युवक ने तहरीर दी है और न्याय की मांग की है।
थाने में दी गई तहरीर के अनुसार सिपाही पीड़ित का परिचित है। 5 नवंबर को सिपाही उसे गाड़ी में घूमाने की बात कहकर घर से ले गया। साथ में उसके दो अन्य दोस्त मौजूद थे। सभी युवक को हरिद्वार की ओर ले गए।
आरोप है कि यात्रा के दौरान उसे शराब के साथ नशीला पदार्थ पिलाया। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी और उसे होश नहीं रहा। इसी दौरान उसके साथ जबरन गलत तरीके से अप्राकृतिक कृत्य किया गया।
पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने घटना के बाद उसे परतापुर क्षेत्र में उतार दिया और फरार हो गए। होश में आने पर युवक ने परिजनों को जानकारी दी और थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी सिपाही और उसके साथी फरार हैं।
