मुज़फ्फरनगर। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की दिल्ली से वृंदावन तक चल रही “सनातन हिंदू एकता यात्रा 2025” को मुस्लिम समाज का खुला समर्थन मिल रहा है। हिंदुस्तान पसमांदा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद शमशाद मीर, प्रवक्ता मोहम्मद रिज़वान अंसारी और उपाध्यक्ष मोहम्मद इदरीस खान ने कहा कि यह यात्रा देश की एकता और भाईचारे का प्रतीक है।
यात्रा का उद्देश्य हिंदू और मुस्लिम समाज में भाईचारे और एकता को बढ़ावा देना है। यह यात्रा 7 नवंबर से 16 नवंबर तक चलेगी और सहारनपुर, मुज़फ्फरनगर, शामली होते हुए गाजियाबाद और दिल्ली के बल्लभगढ़ तक जाएगी। इस दौरान मुस्लिम समाज के कार्यकर्ता यात्रा का स्वागत और मार्गदर्शन करेंगे।
धीरेंद्र शास्त्री ने सभी धर्मों के लोगों को आमंत्रित किया है ताकि यह यात्रा देश में एकता और अखंडता का संदेश फैला सके। यात्रा में भाग लेने वाले मुस्लिम पसमांदा समाज के लोगों ने भी कहा कि वे इस अभियान के माध्यम से हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को मजबूत बनाने का संदेश देना चाहते हैं।
