शामलीः बनत में 18 साल के छात्र पर चलाई गोली, छाती पर लगी बुलेट, आरोपी मौके पर पकड़ा गया
शामली। थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के कस्बा बनत में शनिवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब 18 वर्षीय युवक आशु पर घर के ठीक बाहर अज्ञात युवक ने ताबड़तोड़ गोली चला दी। गोली आशु की छाती के दाहिनी ओर लगी और वह घायल हो गया। परिजनों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले वाले दौड़े आए और हमलावर को दबोच लिया।
घायल के पिता उपेंद्र ने बताया कि गोली चलाने वाला आरोपी भी बनत कस्बे का ही रहने वाला है। जैसे ही फायरिंग हुई, मोहल्ले के लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया और थाना आदर्श मंडी पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी के पास से तमंचा भी बरामद हुआ है।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अभी सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के संबंध में पीडित पक्ष की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।
