Bijnor News: बिजनौर जिले के कोतवाली शहर क्षेत्र के भरेरा गांव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। नरेश कुमार पुत्र प्रवीन सिंह अपने खेत में टहल रहे थे, तभी उनके भतीजे विनीत कुमार पुत्र गिरीश सिंह ने उन पर गन्ना काटने वाले कसले से ताबड़तोड़ वार कर उनकी गर्दन और सिर पर हमला किया। वारदात में नरेश की मौके पर ही मौत हो गई।
परिवार के पांच लोगों पर हत्या का केस दर्ज
पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर विनीत कुमार, उसकी पत्नी नूतन, मां और दो अन्य पर हत्या का मामला दर्ज किया। घटना के बाद आरोपी विनीत मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गुरुवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कसला भी आरोपी के पास से बरामद कर लिया।
भूमि विवाद बना हत्या की वजह
शहर कोतवाल धर्मेंद्र सोलंकी ने बताया कि दोनों पक्षों में भूमि बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। गुरुवार सुबह इसी विवाद को लेकर खेत में कहासुनी हुई, जो हत्या में बदल गई। घटना के बाद गांव में दहशत और तनाव का माहौल है। पुलिस ने मामले की सख्ती से जांच शुरू कर दी है और अन्य आरोपियों की तलाश में संधान जारी है।