शामली पुलिस ने वाहन चोरी गिरोह का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार किया, 11 चोरी की बाइकें बरामद
शामली। शहर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 11 चोरी की बाइकें बरामद की है। पकडे गए चोर से पूछताछ करते हुए जेल भेज दिया गया।
गुरूवार को शहर कोतवाली परिसर में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देश पर चेकिंग अभियान के तहत शहर कोतवाली पुलिस ने सिंभालका रेलवे अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को भागने की कोशिश करते हुए पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमित पुत्र सुरेशपाल निवासी ग्राम कांजरहेड़ी, थाना बाबरी बताया। आरोपी के पास से एक बाइक बरामद हुई, जिसके संबंध में थाना कोतवाली शामली पर पहले से मुकदमा दर्ज है। कड़ाई से पूछताछ करने पर अमित ने बताया कि उसने चोरी की अन्य बाइकें खेड़ी करमू मार्ग पर झाड़ियों व पेड़ों के नीचे छिपाकर रखी हैं।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मौके से 7 बाइकें, 3 बाइकों के पार्ट्स व नंबर प्लेटें बरामद कीं। इनमें से पांच वाहनों के संबंध में कोतवाली शामली, बाबरी व झिंझाना थानों में मुकदमे दर्ज हैं, जबकि अन्य वाहनों की जानकारी की जा रही है। आरोपी अमित ने बताया कि वह अपने साथी अरुण पुत्र राकेश कुमार निवासी खेडा गदायी, थाना थानाभवन के साथ मिलकर भीड़भाड़ वाले स्थानों अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मैरिज होम आदि से बाइक चोरी करता था। चोरी की गई बाइकें राहगीरों को अपनी मजबूरी बताकर सस्ते दामों में बेच दी जाती थीं।
