कानपुर में हिस्ट्रीशीटर का तांडव! अवैध राइफल से फायरिंग, वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में, हिस्ट्रीशीटर अमन वर्मा एक कार्यक्रम में मंच पर खड़ा होकर अवैध राइफल से लगातार हर्ष फायरिंग कर रहा है। उसके आसपास खड़े लोग इस पूरी घटना का वीडियो बनाते हुए नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि यह वही अमन वर्मा है, जिसका कुछ दिन पहले एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ था। उस पिटाई के मामले में भी यह आरोपी फरार चल रहा है।
इस नए फायरिंग वीडियो ने कानपुर पुलिस की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। पुलिस अब इस वायरल वीडियो की सत्यता की जांच में जुट गई है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी अमन वर्मा पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अधिकारियों ने बताया कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। पुलिस इस बात की भी जांच करेगी कि फायरिंग में इस्तेमाल किया गया हथियार लाइसेंसी था या अवैध।
कानपुर में खुलेआम अवैध हथियारों से फायरिंग और हिस्ट्रीशीटर का यह वीडियो एक बार फिर कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। अब देखना होगा कि पुलिस इस वायरल वीडियो के बाद कितनी जल्दी एक्शन में आती है।
