नोएडा में मजदूर की ऊँचाई से गिरने से मौत, निठारी गांव में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद
नोएडा। नोएडा के ग्राम हाजीपुर में एक निर्माणाधीन मकान में काम करते समय 49 वर्षीय मजदूर ऊंचाई से नीचे गिर गय। उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं नोएडा के चर्चित गांव निठारी के पास पुलिस ने एक 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अनवर हुसैन पुत्र मोहम्मद अंसार अली उम्र 49 वर्ष हाजीपुर गांव के गली नंबर-5 में स्थित एक व्यक्ति के निर्माणाधीन मकान में मजदूर के रूप में काम कर रहा था। काम करते समय वह बुधवार शाम को ऊंचाई से नीचे गिर गया। उसे अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर-104 स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करेंगे तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।
इसके अलावा थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के निठारी गांव के पास पुलिस को आज एक 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि आज सुबह को नोएडा के जिला अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति को निठारी के शनि मंदिर के पास से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल के अनुसार उक्त व्यक्ति की मृत्यु अस्पताल आने से पूर्व हो चुकी थी।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो मृतक के पास में कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला जिससे उसकी पहचान की जा सके। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस शव की पहचान करवाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा। पुलिस को आशंका है की बीमारी या मदिरा के ज्यादा सेवन के चलते उक्त व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
