जौनपुर के मछलीशहर CHC में घोटाले का आरोप! SP विधायक रागिनी सोनकर ने खोला भ्रष्टाचार का मामला
समाजवादी पार्टी की विधायक रागिनी सोनकर ने इस पूरे मामले को उठाते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक सोनकर ने कहा है कि, “सिर्फ 10 दिनों के अंदर करीब 3 हजार से 5 हजार दवाइयाँ खरीदी गई हैं, जबकि अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या इतनी नहीं है।”
विधायक रागिनी सोनकर का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र में गड़बड़ियों का स्तर बहुत गंभीर है और अब तत्काल जांच और सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है।
एक तरफ जहां दवा खरीद में अनियमितता सामने आई है, वहीं दूसरी ओर कुछ मरीजों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि सर्जरी कराने के लिए उनसे 6 हजार रुपये तक की अवैध वसूली की गई है।
रागिनी सोनकर ने साफ कहा है कि इस तरह के भ्रष्टाचार से सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का मूल उद्देश्य ही खत्म हो जाता है।
उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही की जाए। उनका उद्देश्य केवल मछलीशहर ही नहीं, बल्कि पूरे जिले में मेडिकल सिस्टम पर लोगों का भरोसा बनाए रखना है।
