बिहार चुनाव 2025: दरभंगा में बुजुर्ग के खिलाफ वोट दबाने पर बवाल; पत्थरबाज़ी की अफवाह, पुलिस ने दो को पकड़ा
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण की वोटिंग के दौरान दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र में उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब एक युवक ने एक बुजुर्ग मतदाता की इच्छा के विपरीत ईवीएम पर बटन दबा दिया। घटना कटका पंचायत स्थित मध्य विद्यालय पकड़ीहार के मतदान केंद्र संख्या 356 में हुई। घटना के कुछ ही मिनटों बाद दो गुटों के समर्थक आमने-सामने आ गए और माहौल गरमा गया। मतदाताओं के बीच अफरातफरी फैल गई और बूथ का परिसर तनाव का केंद्र बन गया।
दो गुटों के समर्थक भिड़े, पुलिस ने संभाली कमान
पत्थरबाज़ी की अफवाह, पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा
ग्रामीणों में यह चर्चा फैल गई कि भीड़ ने प्रशासन पर ईंट-पत्थर फेंके, हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इसे अफवाह करार दिया। डीएसपी और थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि किसी तरह की रोड़ेबाजी नहीं हुई है। तनाव बढ़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने मतदान केंद्र के आसपास भारी बल तैनात कर दिया और बेवजह जमा लोगों को बल प्रयोग कर तितर-बितर किया। बूथ और आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया ताकि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी रह सके।
मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाताओं की लंबी कतारें
हायाघाट क्षेत्र में लोकतंत्र के प्रति उत्साह की अनोखी तस्वीर देखने को मिली। मतदान शुरू होने से पहले ही बूथों पर लोगों की कतारें लग चुकी थीं। घरेलू महिलाओं ने सुबह पांच बजे ही उठकर घर के काम निपटाए और बच्चों को नाश्ता करवाकर खुद बिना नाश्ता किए समूहों में मतदान केंद्र पहुँच गईं। मझौलिया गांव के राजकीय बुनियादी विद्यालय स्थित बूथ संख्या 99, 100 और 101 पर महिलाओं की इसी सक्रियता का नज़ारा देखने को मिला। उत्क्रमित मध्य विद्यालय अकराहा उत्तरी और मल्हीपट्टी बहादुरपुर के बूथों पर भी महिलाओं में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह रहा। कतारों में उनके चेहरों पर जिम्मेदारी निभाने की खुशी और लोकतंत्र के प्रति भरोसा साफ झलक रहा था।
