विधानसभा चुनाव में बवाल: आरजेडी प्रत्याशी भाई वीरेंद्र पर दारोगा को धमकाने का आरोप, मनेर थाने में FIR दर्ज
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मनेर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रत्याशी भाई वीरेंद्र पर मतदान के दौरान पुलिस अधिकारी से दुर्व्यवहार और धमकी देने का आरोप लगा है। इस मामले में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पोलिंग बूथ पर पुलिस अधिकारी से विवाद
दारोगा को जला देने की धमकी का आरोप
प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि भाई वीरेंद्र ने पुलिस पदाधिकारी को धमकी दी कि उन्हें “जला देंगे” और उनके खिलाफ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पदाधिकारी एक विशेष दल के पक्ष में कार्य कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने इस घटना को गंभीर संज्ञेय अपराध और आचार संहिता का उल्लंघन माना है।
जांच में जुटा प्रशासन
दानापुर अनुमंडल के एसडीपीओ अमरेंद्र कुमार झा ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और विधिसम्मत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि चुनाव कार्य में बाधा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
