सहारनपुर। थाना मण्डी पुलिस ने युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना मण्डी प्रभारी रोजन्त त्यागी ने बताया कि विगत् 3 नवम्बर को वादिया की तहरीर पर आरोपी मोहसीन पुत्र मसीह निवासी इन्द्रा चैक टावर वाली गली, 62 फुटा रोड के खिलाफ वादिया को शादी का झांसा देकर नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोशी हालत में दुष्कर्म करने व पाँच लाख रुपये लेकर वापस न देने व अभियुक्त के जीजा अफजाल निवासी नखासा बाजार थाना कोतवाली नगर के खिलाफ वादिया व वादिया के पति मौ.नगमान को जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना मण्डी पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
श्री त्यागी ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक विकास तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी मोहसीन को सब्जी मण्डी के चिलकाना रोड की तरफ मेन गेट से पश्चिम दिशा की तरफ से गिरफ्तार कर लिया। श्री त्यागी ने बताया कि पीड़िता के बयान पर धारा 180 बीएनएसएस व अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमें में धारा 123 बीएनएस की वृद्धि की गई। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।