“शादियों में सक्रिय हुआ ‘साहसी गैंग’! मैरिज हॉल में, उड़ा ले जाते हैं ज्वैलरी-कैश | आगरा पुलिस अलर्ट
आगरा। शहर में शादी का सीजन शुरू होते ही खुशियों के बीच एक बार फिर सतर्क रहने की आवश्यकता है। ‘साहसी गैंग’ नामक चोर गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है, जो शादी समारोहों में घुसकर नकदी, गहने और कीमती सामान उड़ा लेता है।
विशेष बात यह है कि इस गैंग में सिर्फ पुरुष ही नहीं, बल्कि महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। ये मिलकर बड़ी चालाकी से शादी के माहौल का फायदा उठाते हैं और चोरी को अंजाम देते हैं।
आगरा पुलिस अब पूरी तरह से एक्शन मोड में है। कई टीमें गठित की गई हैं और शहर के मैरिज हॉल्स पर गैंग के पोस्टर लगाए गए हैं। CCTV फुटेज के आधार पर ‘साहसी गैंग’ के सदस्यों के चेहरे सामने आ चुके हैं। पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द इन चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शहरवासियों से पुलिस अपील कर रही है कि शादी समारोहों में सतर्क रहें और किसी संदिग्ध व्यक्ति को तुरंत पुलिस को सूचित करें।
