गाज़ियाबाद। गाज़ियाबाद पुलिस कमिश्नरेट को एक बड़ी सफलता मिली है। विभिन्न थानों की सर्विलांस और स्वॉट टीमों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी और लूट के 200 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बरामद किए गए इन मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है, जिन्हें उनके असली मालिकों को लौटा दिया गया है।
पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के अनुसार, शहर के अलग-अलग थानों में मोबाइल चोरी और स्नैचिंग के कई मामले दर्ज थे। इन मामलों की जांच के दौरान, सर्विलांस और स्वॉट टीम ने तकनीकी साधनों का इस्तेमाल किया और मोबाइलों की लोकेशन ट्रेस कर उन्हें बरामद किया। इसके बाद, मोबाइलों की पहचान कर उन्हें उनके स्वामियों को सौंप दिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान सीआईआई (सेंट्रल इम्पोर्टेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल से मिले डाटा के आधार पर चलाया गया था। इस अभियान के तहत कनावली नगर, विजयनगर, टीला मोड़, नंदग्राम, कविनगर, मधुबन बापूधाम और साहिबाबाद थानों की टीमों ने मिलकर कुल 200 मोबाइल बरामद किए।
गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि आम जनता की खोई हुई वस्तुएं जल्द से जल्द वापस मिल सकें और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।