नोएडा में पुलिस ने पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया, अवैध हथियार और चोरी का सामान बरामद
नोएडा। नोएडा में पुलिस ने पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तीन बदमाशों को थाना सेक्टर-24 तथा दो बदमाशों को थाना सेक्टर-113 पुलिस ने गिरफ्तार कर तमंचा, गांजा, जेवरात व नकदी समेत अन्य सामान बरामद किया है।
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक सूचना के आधार पर मोहित पुत्र नरेश को गिरफ्तार कर इसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी अवैध हथियार लेकर लूटपाट करने की नीयत से घूम रहा था। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में अर्जुन उर्फ भोले को गिरफ्तार कर इसके पास से करीब 1 किलो गांजा बरामद हुआ है।
थाना सेक्टर-24 पुलिस ने चोरी की घटना करने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी केे आभूषण, कई घड़ी, कार की फर्जी नंबर प्लेट, कार, लोहे का कटर, 11400 रुपये नकद व 2 नाजायज चाकू बरामद किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक सूचना के आधार पर मदर डेयरी चौराहा सेक्टर-11 नोएडा के पास से अवैध हथियार रखकर चोरी की घटना करने वाले तीन अभियुक्त गोपाल पुत्र खेतराम, पप्पू उर्फ रामजी लाल पुत्र पारसराम तथा मुकेश उर्फ टीटू पुत्र राजेश कुमार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान चोरी की कई घटनाओं का खुलासा किया है।
