सहारनपुर। गन्ना डायवर्जन की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों ने धरना दिया और मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
हकीकत नगर स्थित जिला कार्यालय पर भाकियू के धरने को संबोधित करते हुए किसान नेता प्रदुमन त्यागी व सचिन त्यागी ने कहा कि जिस शुगर मिल में हम गन्ना देते थे। वह अभी तक नहीं चली है, जिसके कारण गन्ना किसानों का नुकसान हो रहा है। उन्होंने डायवर्जन की मांग करते हुए कहा कि किसानों को दूसरी शुगर मिल में गन्ना देने की अनुमति दी जाए या इस शुगर मिल को दोबारा से चलाया जाए। उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांग पूरी न की गयी, तो आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। धरने पर सचिन त्यागी, प्रदुमन त्यागी, वकील अहमद, फरहाद, आशीष, उस्मान, आशिक, कृष्णपाल, अर्पित त्यागी, मुरसलीन, यशपाल, नदीम अहमद व पुष्पेंद्र काम्बोज आदि मौजूद रहे।