बरेली में "63 साल के डॉक्टर ने लगाई गुहार — बोला पत्नी मुझे मार डालेगी, 12 साल छोटे प्रेमी संग भागी"
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां बीडीए कॉलोनी निवासी 63 वर्षीय सेवानिवृत्त नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विशाल सक्सेना ने अपनी 57 वर्षीय पत्नी शिखा सक्सेना और उसके 45 वर्षीय प्रेमी सौरभ पर जानलेवा हमला कर हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया है। डॉक्टर का कहना है कि उनकी पत्नी और प्रेमी उनकी हत्या करना चाहते हैं, जिसके बाद दोनों फरार हो गए।
जिला अस्पताल से 2024 में सेवानिवृत्त हुए डॉ. विशाल सक्सेना ने दैनिक भास्कर संवाददाता से बात करते हुए पूरी घटना सिलसिलेवार बताई। उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर की रात उनकी पत्नी शिखा ने उन्हें दूध में बेहोशी की गोलियां मिलाकर पीने को दीं। जब वह बेहोश हो गए, तो पत्नी ने अपने प्रेमी सौरभ को बुला लिया, जो रस्सी और हथोड़ा लेकर आया था।
डॉक्टर ने आरोप लगाया कि "दोनों ने मेरे मुंह पर टेप लगा दिया, हाथ-पैर बांधकर मुझे जमीन पर गिरा दिया। हत्या की नीयत से मुझे हथौड़े से मारा गया। जब मैं बेहोश हो गया, तो दोनों मुझे मरा समझकर भाग गए।" फरार होने से पहले उन्होंने सीसीटीवी भी बंद कर दिए थे।
काफी देर बाद किसी तरह होश आने पर डॉ. सक्सेना ने घर का दरवाजा खोलकर पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी, जिन्होंने रस्सी खोली और पुलिस को सूचना दी।
क्लिनिक पर शुरू हुआ परिचय
डॉ. सक्सेना के अनुसार, सौरभ नाम का वह व्यक्ति 2021 में उनके सुभाषनगर स्थित क्लिनिक पर आँखों का चेकअप कराने आया था। परिचय होने के बाद वह क्लिनिक और घर आने-जाने लगा। डॉक्टर ने ही उसका परिचय अपनी पत्नी शिखा से कराया। डॉ. सक्सेना ने आरोप लगाया कि धीरे-धीरे पत्नी और सौरभ का अफेयर शुरू हो गया। जब उन्होंने विरोध किया, तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की थी।
पहले भी शिकायत करने पर पुलिस ने 'परिवार की बदनामी' का हवाला देकर केस दर्ज नहीं किया था, जिससे पत्नी और प्रेमी दोनों बच गए थे।
इंजीनियर बेटा, डॉक्टर बेटी-दामाद
डॉ. विशाल सक्सेना ने बताया कि उनका बेटा दिल्ली में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, और बेटी-दामाद डॉक्टर हैं, जिनका प्रेमनगर में अस्पताल है। वह घर में अकेले रहते हैं।
हमले के बाद उनकी पत्नी रात में बेटी के घर छिपने पहुंची थीं, लेकिन जब बेटी को सच्चाई का पता चला, तो उसने अपनी माँ को घर से जाने को कह दिया। इसके बाद से शिखा अपने प्रेमी सौरभ के साथ कहीं चली गई हैं।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
डॉ. विशाल ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस सुरक्षा की मांग की है। 30 अक्टूबर को उन्होंने प्रीतनगर थाने में पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या की कोशिश की FIR दर्ज कराई है।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि डॉ. विशाल सक्सेना की तहरीर पर पत्नी और प्रेमी पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, और आरोपियों के खिलाफ जल्द ही चार्जशीट दायर की जाएगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
