नोएडा/लास वेगास। नोएडा के सेक्टर-12 में रहने वाले और मशहूर ट्रैवल कंटेंट क्रिएटर अनुनय सूद का अमेरिका के लास वेगास में निधन हो गया है। वह मात्र 32 वर्ष के थे। सूत्रों के मुताबिक, उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है।
लाखों फॉलोअर्स वाले ब्लॉगर
अनुनय सूद एक पेशेवर फोटोग्राफर और ट्रैवल ब्लॉगर थे। उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़कर ब्लॉगिंग में करियर बनाया था। उनके इंस्टाग्राम पर 14 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 3.8 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स थे। फोर्ब्स इंडिया ने उन्हें "दुबई बेस्ड फोटोग्राफर, जो दुनिया को अपने कैमरे से देखना पसंद करता है" कहकर सम्मानित किया था। उन्होंने अब तक 30 से अधिक देशों की यात्रा की थी।
मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले अनुनय के निधन से उनका परिवार गहरे सदमे में है। उनके पिता, राहुल सूद (भेल से रिटायर्ड इंजीनियर), गहरे सदमे में हैं। खबर मिलते ही उनकी मां जो छोटी बेटी के साथ दुबई में थीं, तुरंत नोएडा पहुंचीं।
परिवार ने इंस्टाग्राम पर लिखा:
"हमें बहुत दुख के साथ अपने प्यारे अनुनय सूद के गुजर जाने की खबर बतानी पड़ रही है। इस कठिन समय में आप सभी से समझ और प्राइवेसी की अपील करते हैं। कृपया पर्सनल प्रॉपर्टी के पास इकट्ठा न हों। अनुनय के लिए प्रार्थना करें, ताकि उनकी आत्मा को शांति मिले।"
उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड शिवानी परिहार ने भी अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए लिखा कि उन्हें अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि अनुनय चले गए हैं। उन्होंने कहा, "मेरा दिल भारी है... अब मुझे समझ नहीं आ रहा कि जिंदगी में आगे कैसे बढ़ूं।"
