मुजफ्फरनगर। एस.सी./एस.टी. वैलफेयर एसोसिएशन मुजफ्फरनगर द्वारा वर्ष 2025 में दसवां अनुसूचित जाति और जनजाति मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। समारोह में जनपद मुजफ्फरनगर के उन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने वर्ष 2024 में उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियां हासिल कीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता यतेन्द्र धीर, प्रधानाचार्य मुजफ्फरनगर ने की, जबकि संयोजक की भूमिका नाथीराम, स.अ. मुजफ्फरनगर ने निभाई। कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, एलआईसी मुजफ्फरनगर रहे। समारोह के मुख्य अतिथि रवि शंकर गोरियान, ज्वॉइंट जनरल मैनेजर विजिलेंस रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और डॉ सतीश प्रकाश, प्रोफेसर मेरठ कॉलेज मेरठ रहे।
विशिष्ट अतिथियों में डॉ बाबूराम, मेडिकल ऑफिसर मुजफ्फरनगर, डॉ अंकित कुमार, वेटरनरी देवबंद, डॉ विजेंद्र कुमार, एमएस लखनऊ, अरुण कुमार, डीएवी इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर, सुभाष चंद्र, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर, सुदर्शन लाल, खंड शिक्षा अधिकारी मेरठ, ध्यानचंद, खंड शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर, अशोक कुमार, मैनेजर भारतीय स्टेट बैंक सहित अनेक शिक्षाविद और अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त डॉ सतीश चंद्र, प्रोफेसर राजकीय रजा डिग्री कॉलेज रामपुर, डॉ शेख नायक, प्रोफेसर एसडी कॉलेज मुजफ्फरनगर, डॉ प्रीतम सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर एसडी कॉलेज मुजफ्फरनगर, डॉ राजेश कुमारी, प्रधानाचार्य वैदिक पुत्री पाठशाला मुजफ्फरनगर, नमिता, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज जटमुझेड़ा, ज्योति बाला, प्रधानाचार्य गोमती कन्या इंटर कॉलेज जानसठ, शिवजतन, प्रधानाचार्य किसान इंटर कॉलेज खरड़, हेमसिंह, प्रधानाचार्य एचएवी इंटर कॉलेज देवबंद और योगेश कुमार, प्रधानाचार्य मॉडर्न इंटर कॉलेज रामराज भी उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान वक्ताओं ने मेधावी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और शिक्षा को समाज में समानता और प्रगति का सबसे सशक्त माध्यम बताया। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र वितरण के साथ हुआ।
