मुजफ्फरनगर। छात्र उज्ज्वल राणा द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किए गए वीडियो को लेकर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने गंभीरता से संज्ञान लिया है। वीडियो में पुलिसकर्मियों पर लापरवाही के आरोप लगाए गए थे। मामले को गंभीर मानते हुए एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने स्पष्ट कहा कि पुलिस विभाग में अनुशासन और कर्तव्य के प्रति लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों और सोशल मीडिया पर सामने आने वाले मामलों की गहन जांच की जाएगी और त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
मामले की विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। एसएसपी ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
