मुज़फ्फरनगर में नुमाइश मेला की अव्यवस्था पर शिवसेना ने उठाए सवाल, अवधि बढ़ाने का किया विरोध
मुजफ्फरनगर: शहर के नुमाइश मैदान में चल रहे ट्रेड फेयर (नुमाइश मेला) की अव्यवस्थाओं को लेकर शिवसेना ने कड़ा रुख अपनाया है। जिला कार्यालय पर आयोजित एक बैठक में शिवसेना पदाधिकारियों ने मेले के प्रबंधन पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और मेले की अवधि आगे बढ़ाए जाने की योजना का पुरजोर विरोध किया।
प्रशासन की निष्क्रियता और अव्यवस्थाओं का आरोप
शिवसेना जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि प्रशासन को मेले की कमियों से बार-बार अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। शिवसेना ने विशेष रूप से निम्नलिखित अव्यवस्थाओं पर सवाल उठाए:
-
असुरक्षित ढांचे: मेले में ढांचों का असुरक्षित होना।
-
अव्यवस्थित पार्किंग: पार्किंग की कोई उचित व्यवस्था न होना।
-
अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण: रोजाना देर रात तक लाउडस्पीकर बजना।
-
अवैध वसूली: मेले में अवैध वसूली की शिकायतें।
परीक्षाओं के दौरान ध्वनि प्रदूषण छात्रों के भविष्य से खिलवाड़
बिट्टू सिखेड़ा ने जोर देकर कहा कि मेला 7 नवंबर 2025 को समाप्त होना तय था। यदि इसकी अवधि बढ़ाई जाती है, तो शिवसेना इसका कड़ा विरोध करेगी। उन्होंने ध्वनि प्रदूषण को गंभीर मुद्दा बताते हुए कहा कि देर रात तक लाउडस्पीकर बजने से आसपास के आवासीय क्षेत्रों के निवासियों को भारी परेशानी हो रही है। जनवरी माह में होने वाली परीक्षाओं को देखते हुए, यह ध्वनि प्रदूषण और अव्यवस्था छात्रों की पढ़ाई और उनके भविष्य के साथ सीधा खिलवाड़ है।
शिवसेना की सीधी चेतावनी
शिवसेना पदाधिकारियों ने प्रशासन से जनहित को ध्यान में रखते हुए मेले को निर्धारित समय पर समाप्त कराने की मांग की। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि मेले की अवधि आगे बढ़ाई गई, तो शिवसेना शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।
बैठक में जिला प्रभारी आनंद प्रकाश गोयल, देवेंद्र चौहान, सूरज शेट्टी, विनीत कुमार सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
