झांसी में बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की छात्रा को प्रेमी मनीष साहू ने मारी गोली,फिर खुद भी मर गया
झांसी। झांसी के थाना नवाबाद क्षेत्र में स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू) के गेट के पास रविवार दोपहर करीब सवा दो बजे दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। एक युवक ने सरेआम एक छात्रा को गोली मारी और उसके बाद खुद को भी तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सरेआम गोली चलने की इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
ललितपुर के तालाबपुरा मोहल्ला निवासी कृतिका, जो झांसी में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से एमबीए की पढ़ाई कर रही हैं, विश्वविद्यालय के पास खड़ी थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब 2:15 बजे, तालाबपुरा मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय मनीष साहू उनके साथ खड़ा बात कर रहा था। अचानक मनीष साहू ने तमंचा निकालकर छात्रा कृतिका पर गोली चला दी। गोली लगने से छात्रा खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर गई।
इसके तुरंत बाद, युवक मनीष साहू ने अपनी कनपटी पर तमंचा रखकर फायर कर दिया।
युवक की मौके पर मौत, छात्रा स्थिर
गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुँच गई। दोनों को तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। डॉक्टरों ने मनीष साहू को मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने बताया कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, घायल युवती कृतिका को गोली लगी है, लेकिन उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वह बातचीत भी कर रही है। एसएसपी ने पुष्टि की कि मृतक युवक और घायल युवती दोनों ललितपुर के रहने वाले हैं।
पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के पीछे के वास्तविक कारणों और दोनों के बीच संबंध की गहन जांच शुरू कर दी है।
