गंगा किनारे ज़मीन पर कब्जे को लेकर खूनी संघर्ष: लाठी-डंडे, फायरिंग और पथराव के बाद 14 आरोपी पहुंचे जेल
Amroha News: बदायूं जिले के जुनावई थाना क्षेत्र में गंगा किनारे खाली पड़ी सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जे को लेकर दो गुटों में भीषण संघर्ष हुआ। लाठी-डंडों के साथ फायरिंग और पथराव भी हुआ, जिसमें करीब 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात काबू में किए और दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
14 आरोपी अब तक जेल भेजे गए
तीन ग्रामों के दो गुटों में हुआ था विवाद
घटना बीते बृहस्पतिवार की है जब साधु मढ़ी आश्रम के पास स्थित सिंचाई विभाग की सैकड़ों बीघा जमीन पर कब्जे को लेकर तीन ग्रामों के दो गुटों में विवाद हुआ। देखते ही देखते लाठी-डंडे चले और दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया। कुछ लोगों ने फायरिंग भी की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने दोनों पक्षों के 17 नामजद और 14 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी मेघपाल सिंह के अनुसार, शनिवार को तोताराम, राजेश, भगवान दास, रामदास, अंतराम, दीपक, राजीव और संकित कुमार को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
दबंगों ने उगाई थी फसलें
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, गंगा किनारे सिंचाई विभाग की हजारों बीघा भूमि लंबे समय से खाली पड़ी है। इस पर कई दबंग लोगों ने कब्जा कर खेती करना शुरू कर दिया था। इसी विवाद को लेकर पहले भी कई बार संघर्ष हो चुका है। पुलिस अब इस भूमि विवाद को लेकर स्थायी समाधान निकालने पर विचार कर रही है।
