मेरठ में “सीसीएसयू यूजी सेमेस्टर परीक्षाएं 26 नवंबर से, 6 जनवरी तक दो पालियों में आयोजित”
मेरठ। सीसीएसयू की यूजी सेमेस्टर परीक्षाएं अब 26 नवंबर से शरू होंगी जो कि 6 जनवरी तक चलेंगी। विवि प्रशास ने बकायदा डेटशीट जारी कर इसकी जानकारी दी है। विवि प्रशासन परीक्षा की तैयारी में जुट गया है। आज विवि से संबंधित कालेजों के साथ बैठक की जाएगी। जिसमें गाइडलाइन जारी होगी।
यूपी सेमेस्टर परीक्षा का समय सुबह 10 से दोपहर एक बजे और दोपहर दो से शाम पांच बजे तक दो पालियों में होंगी।
यूजी एनईपी प्रथम सेमेस्टर में केवल एक्स व बैक पेपर के छात्र शामिल होंगे जबकि तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर में मुख्य, एक्स-बैक के सभी छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगी। एनईपी के सभी पेपर मात्र 34 कार्य दिवसों में पूरे कर लिए जाएंगे। परीक्षा कार्यक्रम
विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि यूजी प्रोफेशनल, पीजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल विषम सेमेस्टर की परीक्षा गाइडलाइन और उससे संबंधित कार्यक्रम सोमवार तक जारी किया जाएगा।
वहीं, यूजी एनईपी एवं पीजी प्रथम सेमेस्टर का कार्यक्रम बाद में अलग से जारी होगा। प्रथम सेमेस्टर में देर से प्रवेश होने के कारण पाठ्यक्रम एवं शैक्षिक दिवस पूरे कराने की चुनौती है। इसलिए अलग शेड्यूल बनाया जा रहा है। यूजी-पीजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल विषम सेमेस्टर के अब तक 1.39 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फॉर्म भरे हैं। इनमें 1.10 लाख मुख्य परीक्षा फॉर्म तथा 39 हजार एक्स व बैक फॉर्म शामिल हैं।
