खतौली स्टेशन पर लापरवाही का नतीजा: टूटी बैरिकेटिंग से नीचे उतरी किशोरी, मालगाड़ी ने रौंदा; परिजनों में कोहराम
मुजफ्फरनगर। जनपद के खतौली रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात उस समय एक हृदय विदारक हादसा हो गया, जब रेलवे प्रशासन की कथित लापरवाही के कारण एक 13 वर्षीय किशोरी की मालगाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। यह परिवार हरिद्वार जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन का इंतजार कर रहा था।
मृतक किशोरी की पहचान सरधना थाना क्षेत्र के कैली गांव निवासी के रूप में हुई है। उसका परिवार खतौली रेलवे स्टेशन पर हरिद्वार जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान, 13 वर्षीय बच्ची प्लेटफॉर्म से नीचे उतरकर पास की दुकान से कुरकुरे लेने चली गई।
जिस जगह से वह नीचे उतरी, वहीं कॉरिडोर लाइन थी। उसी वक्त तेज रफ्तार से एक मालगाड़ी आ गई, जिसकी चपेट में आने से किशोरी की मौके पर ही दुखद मौत हो गई। घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और परिवार में कोहराम मच गया।
स्थानीय लोगों और यात्रियों का कहना है कि यह दुर्घटना रेलवे प्रशासन की घोर लापरवाही का परिणाम है। आरोप है कि रेलवे स्टेशन की कॉरिडोर लाइन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगी बैरिकेटिंग काफी समय से टूटी पड़ी थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे प्रशासन को इस टूटी हुई सुरक्षा व्यवस्था के बारे में कई बार सूचना दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। लोगों ने इस हादसे के बाद रेलवे अधिकारियों से तत्काल सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।
हादसे की सूचना मिलते ही जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) और भूड़ चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई की। किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। किशोरी की मौत से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
