औरैया में सड़क हादसा: युवक की तेज रफ्तार वाहन से टक्कर, मौत, चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी
औरैया। रविवार की सुबह उस समय मातम छा गया जब जालौन जनपद के जगम्मनपुर निवासी शिव नरेश पुत्र भोगीलाल की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के परिजनों के अनुसार, वह हर साल पंचनद मेले में खिलौनों की दुकान लगाते थे। रविवार की सुबह वह दुकान का सामान लेने के लिए औरैया जा रहे थे, तभी रास्ते में भीषण हादसे का शिकार हो गए।
यह हादसा उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के अयाना थाना क्षेत्र के भीखेपुर-जुहीखा मार्ग पर सेंगनपुर गांव के पास अष्टभुजा मंदिर के निकट हुआ। किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में तेज रफ्तार से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शिव नरेश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
सूचना मिलते ही अयाना थाना प्रभारी अजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस अब फरार वाहन और उसके चालक की तलाश में जुट गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वहां सड़क के दोनों ओर घनी झाड़ियां हैं, जिससे वाहनों को सामने से आते समय दृश्यता नहीं मिलती और आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों को सड़क किनारे की झाड़ियां कटवाने और सुधार कार्य कराने की मांग की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
हादसे की खबर मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया। परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
