Punjab News: पटियाला। थाना कोतवाली इलाके में वीजा लगवाने के नाम पर लिए गए पैसे लौटाने के बहाने रविंदर सिंह को बुलाकर मारपीट की गई। घायल ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनसे 19 लाख 46,500 रुपये वसूल किए थे, लेकिन वीजा नहीं लगवाया।
आरोपितों का सालासर ओवरसीज से संबंध
रविंदर सिंह के अनुसार आरोपित जोगिंदरपाल मदान (जवाहर नगर, पानीपत), आशिद अली (प्रकाश नगर, पानीपत) और शुक्ला सालासर ओवरसीज हरियाणा से इमिग्रेशन का काम करते हैं। रविंदर ने अपने और दोस्तों के वीजा के लिए 18 लाख रुपये प्रति व्यक्ति देने का समझौता किया था।
बारादरी चौक पर मारपीट और धमकी
रविंदर ने बताया कि 10 जून को पैसे लौटाने के बहाने उसे बारादरी चौक बुलाया गया, जहां दो अज्ञात लोगों ने मारपीट की और धमकी दी। आरोपियों ने कहा कि अगर वह पैसे वापस मांगता है तो उससे भी बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा।
पुलिस जांच और FIR दर्ज
इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने 7 नवंबर को रविंदर की शिकायत पर जोगिंदरपाल मदान, आशिद अली, शुक्ला और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।