Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में एक नशे में धुत सहायक उप-निरीक्षक (ASI) मनोज यादव ने अपनी बोलेरो से कई मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। इस हादसे में ज्ञानोदय आईटीआई कॉलेज के शिक्षक दशरथ (42) की मौत हो गई।
परिवार गंभीर रूप से घायल
हादसे में शिक्षक की तत्काल मौत हुई, जबकि उनकी पत्नी ललिता बाई, बेटा हर्षित और बेटी जया गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अन्य राहगीर, भोपाल के अठाना निवासी भी घायल हुए हैं।
स्थानीय लोगों का आक्रोश और सड़क जाम
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं, आक्रोशित लोग सड़क जाम कर अधिकारी से ASI की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
एएसआई की शराब पीने की पुष्टि
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ASI मनोज यादव इतना नशे में थे कि सही से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। पुलिस ने मौके से शराब की बोतल और खाली गिलास बरामद किया।
एएसआई निलंबित
स्थानीय विरोध के बाद एसपी ने ASI मनोज यादव को निलंबित कर दिया। उनके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और मौत का कारण बनने का नामजद FIR दर्ज किया गया है। विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।