सीहोर में कपड़े की दुकान में भीषण आग, लाखों का सामान राख - बिजली विभाग की डीपी शॉर्ट सर्किट को माना हादसे की वजह
Madhya Pardesh News: मध्य प्रदेश के सीहोर शहर के मुख्य बाजार गांधी रोड स्थित चंद्रशेखर आजाद मार्ग पर शुक्रवार-शनिवार की रात एक कपड़े की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरी दुकान जलकर राख हो गई। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों रुपये का नुकसान हुआ।
देर रात लगी आग
दुकानदार ने डीपी को बताया आग की वजह
दुकानदार नूर मंसूरी ने बताया कि दुकान के पास बिजली विभाग की डीपी लगी हुई थी। उन्होंने कई बार अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि यह क्षेत्र व्यस्त है और यहां ज्वलनशील वस्तुओं की दुकानें हैं। उनका आरोप है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और पूरी दुकान राख हो गई।
दूर-दूर तक नजर आई आग की लपटें
देर रात लगी आग इतनी भयानक थी कि दूर-दूर तक इसकी लपटें और धुआं दिखाई दे रहा था। पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन कर रहे हैं। स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन से जांच और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
