खरगोन इंदौर मार्ग पर भीषण आमने-सामने टक्कर: मिनी ट्रक और पिकअप के चकनाचूर होने से दो चालकों की दर्दनाक मौत
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। खरगोन-इंदौर मार्ग पर बालसमुद के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने सुबह करीब 6:30 बजे एक मिनी ट्रक और सब्जियों से भरा पिकअप वाहन आमने-सामने भिड़ गए। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के केबिन लगभग डेढ़ फीट तक एक-दूसरे में धंस गए और पूरे इलाके में धमाके जैसी आवाज सुनाई दी।
दोनों ड्राइवरों की मौके पर मौत
टक्कर के बाद दोनों वाहनों के ड्राइवर - दिनेश भालसे और भाल सिंह - केबिन में बुरी तरह फंस गए। टक्कर की गंभीरता इतनी अधिक थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। भारी नुकसान के कारण शवों को बाहर निकालना बेहद मुश्किल साबित हुआ, जिससे राहत कार्यों में काफी समय लगा।
ग्रामीणों की तत्परता से शुरू हुई राहत कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण सैफुद्दीन खान और जावेद खान सबसे पहले मौके पर पहुंचे। उन्होंने हालात की गंभीरता समझते हुए तुरंत जेसीबी मशीन मंगवाई और काफी मशक्कत के बाद दोनों चालकों के शवों को वाहनों से बाहर निकालने में सफलता पाई। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर दोनों शवों को कसरावद अस्पताल भेज दिया है।
कई लोग भी हुए घायल
मिनी ट्रक में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से कुछ को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोग, पुलिस और प्रशासनिक टीमों को मिलाकर काफी देर बाद मार्ग को पूरी तरह साफ कराया जा सका। ग्रामीणों के मुताबिक मोड़ पर तेज रफ्तार के कारण दोनों वाहनों ने नियंत्रण खो दिया और टक्कर हो गई।
तेज रफ्तार बनी बड़ी दुर्घटना का कारण
प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि दोनों वाहन तेज गति में थे और मोड़ पर ड्राइवर नियंत्रण नहीं रख पाए। पुलिस अब सटीक कारणों की जांच के लिए वाहन क्षति, सड़क की स्थिति और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर रही है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है और कई लोग इस मार्ग पर स्पीड कंट्रोल उपायों की मांग कर रहे हैं।
